सतना,पुष्पराज सिंह बघेल। मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एव उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह अपने अल्प प्रवास में शुक्रवार को सतना पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अन्न उत्सव की बैठक ली, बैठक में कलेक्टर सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे, खाद्य मंत्री ने जिले में भी 07 अगस्त को मनाए जाने वाले अन्न उत्सव प्लान को न सिर्फ अंतिम रूप बल्कि सफल बनाने हेतु कलेक्टर को निर्देश दिए है , खाद्य मंत्री ने कहा कि 07 अगस्त को जिले की 817 राशन दुकानों में हितग्राहियों का मेहमानों की तरफ स्वागत सत्कार किया जायेगा,और इसके साथ ही बैग में भरकर अनाज मुहैय्या कराया जायेगा।गौरतलब है ,कि मध्य प्रदेश में भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 07 अगस्त को अन्न उत्सव मनाया जायेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रदेश की 25 हजार 435 राशन दुकानों से खाद्यान्न वितरण होगा। प्रत्येक दुकान पर प्रतीकात्मक रूप से 100 हितग्राहियों को थैले में राशन दिया जायेगा। दुकानों पर यह आयोजन कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए होगा।
Madhya Pradesh: बीजेपी नेता का वायरल वीडियो- ‘सरकार तो राजा साहब की थी’
भाजपा प्रदेश संगठन ने हाल में ही मंत्री बिसाहूलाल सिंह को सतना की रैगांव विधानसभा में होने वाले उपचुनाव का प्रभारी भी बनाया है, लेकिन फिलहाल खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सतना बैठक लेने के बाद वापस रवाना हो गए। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि मंत्री रैगांव भी जा सकते है।लेकिन व्यस्तता का हवाला देकर सतना से ही वापस चले गये।