शहीद कर्णवीर को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई, सी एम भी पहुंचे अंतिम दर्शन करने

सतना, डेस्क रिपोर्ट। कश्मीर के शोपियां में शहीद हुए कर्णवीर सिंह को अंतिम विदाई दी गई।शहीद कर्णवीर सिंह का अंतिम संस्कार उनके गृह गांव दलदल में राजकीय एवं सैन्य सम्मान के साथ हुआ। बड़े भाई शक्ति प्रताप सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनकी पार्थिव देह कश्मीर से प्रयागराज होते हुए उनके गांव दलदल पहुंची। सैन्य वाहन में सैनिक टुकड़ी शहीद के पार्थिव देह को लेकर जैसे ही गांव की सीमा में दाखिल हुए। देश भक्ति और कर्णवीर अमर रहे के जयकारे गूंजने लगे।

Corona का एक और खतरनाक वेरिएंट, रूस में 24 घंटे में हजार लोगों की मौत

रास्ते में भी शहीद के सम्मान में लोग सड़कों पर खड़े नजर आए। शहीद के अंतिम दर्शन करने 40 किमी दूर से आए टीचर रामकृष्ण साकेत भावुक हो उठे। उन्होंने एक कविता के जरिए कर्णवीर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सम्मान निधि के रूप में 11 हजार रुपए भी दिए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur