Satna News: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले में शासकीय कर्मचारी को पकड़ने की खबर आए दिन मिलती रहती है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को रीवा लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त की टीम ने सतना जिले के रामपुर बघेलान तहसील में नियुक्त डेगरहट के पटवारी को उसके घर में रंगे हाथ 5000 रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है। पटवारी संतोष कुमार सतनामी की तरफ से धमकी देकर 15000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।
जमीन दूसरे के नाम करने की दे रहा था धमकी
इस मामले की शिकायत अजय कुमार साहू ने रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ से की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि पटवारी ने उसकी जमीन को कामता साहू के नाम करने की लगातार धमकी दे रहा था। वहीं ऐसा न करने के लिए उससे 15000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।
लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई
मामले की जांच पड़ताल के बाद लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। पटवारी ने अजय साहू को शुक्रवार की सुबह पिके स्कूल के पीछे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित अपने घर में बुलाया। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने घर में दबिश देकर पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा। आपको बता दें लोकायुक्त ने पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।