Satna News : मध्य प्रदेश के सतना जिले में बिजली विभाग के कर्मचारी को करंट लगने से बीती रात हुई एक लाइन मैन की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। नाराज लोग नेशनल हाईवे पर उतर आए और उन्होंने चक्काजाम कर वाहनों का आवागमन ठप कर दिया।
यह है पूरी घटना
घटना कोलगवां थाना क्षेत्र स्थित माधवगढ़ के पास की है जहां सतना- रीवा मार्ग में तकरीबन 3 घंटे तक चक्का जाम रहा, आपको बता दें कि बीती रात ड्यूटी के दौरान लाइनमैन विजय जायसवाल विद्युत सुधार का कार्य कर रहा था, इस दौरान उस को जोरदार करंट का झटका लगा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, परिजनों और मोहल्ले के लोगों में इस घटना के कारण भारी आक्रोश था। लिहाजा सभी ने मिलकर सतना रीवा मार्ग में माधवगढ़ के पास चक्का जाम लगा दिया, जिसके कारण 3 घंटे तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा, जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और परिजनों से बात करके उन्हें समझाइश दी गई,
मृतक के परिवार को बिजली विभाग की तरफ से 4 लाख का मुआवजा और बीमा कंपनी की ओर से 5 लाख देने की बात कही गई, काफी मशक्कत के बाद प्रशासन परिजनों को समझाइश देने में कामयाब हुआ और शव को सड़क से उठाकर अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया, तब कहीं जाकर यातायात भी बहाल हुआ।
सतना से पुष्पराज सिंह बघेल की रिपोर्ट