Satna News : नर्सिंग स्टाफ ने हड़ताल के पांचवें दिन पीपीई किट पहनकर बजाई थाली

Satna News : सतना जिले में अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ की पिछले 5 दिन से हड़ताल जारी है आज अपनी मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ ने अनोखा प्रदर्शन किया है, जिसमें नर्सिंग स्टाफ द्वारा पीपीई किट और ताली थाली बजाकर अनोखा प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षण कराने का प्रयास किया है। इस दौरान कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान जिन नर्सिंग स्टाफ के लोगों की मृत्यु हुई उनके लिए मौन भी रखा गया।

10 सूत्रीय मांगों को भी सरकार गंभीरता से ले

आपको बता दें कि नर्सिंग स्टाफ द्वारा हड़ताल के अनोखे तरीके के माध्यम से सरकार को यह बताने की कोशिश की गई है कि कोरोना काल में उन सभी ने अपनी जान की परवाह किए बिना आम जनमानस की दिल से सेवा की है। उस दौर में सीएम ने हमें आश्वस्त किया था कि आपको भी मानदेय बेहतर दिया जाएगा लेकिन वह वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ। वहीं लिहाजा उनकी 10 सूत्रीय मांगों को भी सरकार गंभीरता से ले।

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”