Satna News : सतना जिले में अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ की पिछले 5 दिन से हड़ताल जारी है आज अपनी मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ ने अनोखा प्रदर्शन किया है, जिसमें नर्सिंग स्टाफ द्वारा पीपीई किट और ताली थाली बजाकर अनोखा प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षण कराने का प्रयास किया है। इस दौरान कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान जिन नर्सिंग स्टाफ के लोगों की मृत्यु हुई उनके लिए मौन भी रखा गया।
10 सूत्रीय मांगों को भी सरकार गंभीरता से ले
आपको बता दें कि नर्सिंग स्टाफ द्वारा हड़ताल के अनोखे तरीके के माध्यम से सरकार को यह बताने की कोशिश की गई है कि कोरोना काल में उन सभी ने अपनी जान की परवाह किए बिना आम जनमानस की दिल से सेवा की है। उस दौर में सीएम ने हमें आश्वस्त किया था कि आपको भी मानदेय बेहतर दिया जाएगा लेकिन वह वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ। वहीं लिहाजा उनकी 10 सूत्रीय मांगों को भी सरकार गंभीरता से ले।
गौरतलब है कि स्टाफ नर्स द्वारा 300 रुपए प्रति रात्रि आकस्मिक चिकित्सा भत्ता देने की मांग के साथ ही वेतन वृद्धि और पदोन्नति का भी लाभ देने मांग की है। इसके अलावा, अन्य राज्यों की तरह नर्सिंग ऑफिसर को ग्रेड-2 सहित नर्सिंग स्टूडेंट्स का स्टायपेंड 3000 से 8000 तक करने की मांग की गई है। वहीं, नर्सिंग ऑफिसर को 3 व 4 वेतनवृद्धि का लाभ और स्वशासी नर्सिंग ऑफिसर को 7वां वेतनमान 2016 से देने की मांग सरकार से की है।
सतना से पुष्पराज सिंह बघेल की रिपोर्ट