सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार डंपर और वैन के बीच जोरदार भिंडंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है और 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। सीटें उखड़कर बाहर आ गईं। वहीं वैन में सवार लोग भी इधर-उधर गिर गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची। घायलों को गंभीर अवस्था में रीवा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।वही शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
दरअसल, अमरपाटन थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-7 पर यह हादसा हुआ है। बुधवार की शाम करीब 4 बजे अमरपाटन थाना क्षेत्र के खुटहा गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर और वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई।हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकी 6 से ज्यादा घायल हो गए। वैन में कुल 9 लोग सवार थे।बताया जा रहा है टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। सीटें उखड़कर बाहर आ गईं। वहीं वैन में सवार लोग भी इधर-उधर गिर गए। हादसे की सूचना लगते ही अमरपाटन थाने से पुलिस राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंची है। मरने वालों में दो महिला और एक पुरुष शामिल है। वहीं घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को रीवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जाएगा।बताया जा रहा है कि प्रयागराज से सभी लोग गंगा स्नान कर एनएच-7 के रास्ते जबलपुर लौट रहे थे, तभी नेशनल हाइवे पर यह हादसा हो गया है। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। प्रांरभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।