राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के निर्देश पर ऐसे अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा रही है जिनके माता पिता का कोरोना काल में निधन हो गया। ऐसे बच्चों को सरकार 5000 रुपये आर्थिक सहायता दे रही है। प्रशासन के अधिकारी खुद बच्चोंके घर जाकर उन्हें भरोसा दिला रहे हैं कि सरकार और प्रशासन उनके साथ है।
राजगढ़ में 1 साल पहले पिता और अब कोरोना से 1 महीने पहले मां की मृत्यु के बाद तीन बहन और एक भाई ,चारों बच्चों पर जैसे मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा हो । इन चारों भाई बहनों को इस हादसे ने जैसे झकझोर कर रख दिया था। गुरुवार को ख़िलचीपुर एडीएम नेहा साहू और तहसीलदार अशोक सेन ने इन बच्चों के गांव पहुंचे और इन्हें हर माह दी जाने वाली पांच हजार की आर्थिक सहायता का स्वीकृत पत्र घर पर जाकर दिया।
ये भी पढ़े – BJP कार्यसमिति में भी रुसवा रहा बुंदेलखंड, संगठन छोड़ दूसरे दलों से आये नेताओं को साधने की कोशिश!
राजगढ़ जिले के ख़िलचीपुर ग्राम तहसील के गांव बाबड़ी खेडा निवासी बालिका कविता, निर्मला, सुहाना और रामेश्वर शर्मा के पिता भोलाराम शर्मा का 1 साल पहले निधन हो गया था, वहीं माता इंद्रा बाई की 29 अप्रैल 2021 को कोरोना से मृत्यु हो गई। मुसीबत की इस घड़ी में गुरुवार को ख़िलचीपुर SDM नेहा साहू और तहसीलदार अशोक सेन अनाथ बच्चों के घर बाबड़ी खेडा पहुंचे।
ये भी पढ़ें – Rare Coin 2021: 138 करोड़ में बिका यह दुर्लभ सिक्का, खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान
एसडीएम नेहा साहू ने आर्थिक सहायता राशि पांच हजार की स्वीकृत आदेश की प्रति कविता, निर्मला और सुहाना को दी। उन्होंने बच्चियों से कहा कि भले ही आपके माता पिता आपके साथ नही है, लेकिन प्रशासन और सरकार आपके साथ हैं हम आपकी मदद करेंगे । यही समझिये कि अब सरकार ही आपके माता पिता है। गौरतलब है कि राजगढ़ जिले में ऐसे 11 बच्चे है जो कोरोना बीमारी से अपने माता पिता को खोने के बाद अनाथ हो चुके है। सर्कार की तरफ से इन सभी को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा रही है।