गणतंत्र दिवस पर प्रदेश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले खिलाड़ी को भूला प्रशासन

सीहोर। अनुराग शर्मा।

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। मंत्री आरिफ अकील के मुख्य आतिथ्य में गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। लेकिन प्रशासन प्रदेश के राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने वाले वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी को भूल गया।

दरअसल, सीहोर जिले के विश्वजीत ने मध्य प्रदेश को वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल दिलाया था। वह गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रदेश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन प्रशासन ने उन्हें गणतंत्र दिवस पर न तो आमंत्रित किया और न ही उनकी प्रतिभा को सम्मान दिया गया। जिससे वह काफी आहत हैं। आपको बता दें कि विश्वजीत को गोल्ड मेडल हासिल करने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर बधाई दी एवं एक लाख पुरस्कार देने की बात कही थी। एवं सीहोर के नागरिकों तथा खेल प्रेमियों ने विश्वजीत का गुवाहाटी से गोल्ड मेडल जीतकर लौटने पर भव्य स्वागत किया था। वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडलिस्ट विश्वजीत ने कहा कि प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर मैं बहुत खुश हूं। जिला प्रशासन की उदासीनता से नर्वस महसूस कर रहा हूं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News