सीहोर, अनुराग शर्मा। आज सीहोर के बस स्टैंड के पास जिला परिवहन अधिकारी और ट्राफ़िक पुलिस द्वारा संयुक्त चालनी कार्रवाई की गई। कार्रवाई में लगभग 50 से अधिक वाहनों के चालान काटे गए। सीहोर जिला परिवहन अधिकारी रितेश तिवारी ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है। लोग जागरूक होने के बाद भी हेलमेट नहीं लगा रहे है और यहां तक कि हेलमेट पास में होने के बाद नहीं लगाते है।
इसी अनुक्रम में हम वाहनों पर चालनी कार्रवाई कर रहे, ताकि लोगों को जानमाल का कोई नुकसान ना हो। लोगों की सुरक्षा के लिए आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।