सीहेार। अनुराग शर्मा।
पात्र नागरिक प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंङ्क्षचत है। योजना अंतर्गत आवेदन दे चुके त्रस्त नागरिकों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर आक्रोश दर्ज कराया है। नागरिकों ने संयुक्त कलेक्टर राजीव रंजन पाण्डे को कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा के नाम शिकायती पत्र दिया है।
शहर के वार्ड क्रमांक ११ के अम्बेडकर नगर सुदामा नगर के नागरिकों ने कहा की नगर पालिका में कई बार आवेदन दे चुके है जिस के बाद भी योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। कुछ नागरिकों के आवेदन पर जांच हुई है लेकिन पहली किश्त भी जारी नहीं की गई है। नागरिकों ने बताया की नगर पालिका के कर्मचारी पीएम आवास की किश्त के संबंध में सहीं जानकारी भी नहीं देते है। नगर पालिका से दुव्र्यवहार कर भगा दिया जाता है। कई हितग्राही अंतिम किश्त का इंतजार कर रहे है किराय के मकानों में रहने को विवश है। इस के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है।