शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान- गुलछर्रे उड़ाने वालों को मैं नहीं छोडूंगा

शिवराज सिंह चौहान

सीहोर, डेस्क रिपोर्ट। चौथी पारी में मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) कुछ अलग अंदाज में नजर आ रहे है। एक तरफ वे हर वर्ग को साधते हुए नित नए बड़े बड़े फैसले ले रहे है वही दूसरी तरफ माफियाओं के खिलाफ कड़ा रुख भी अपनाए हुए है। इसकी झलक आज सीहोर (Sehore) में देखने को मिली, जहां मंच से उन्होंने मिलावटखोरों, गुंडों और बदमाशों को धमकी देते हुए कहा कि जनता का शोषण करके गुलछर्रे उड़ाने वालों को मैं नहीं छोडूंगा।

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले के शाहगंज में आयोजित मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मिलावटखोरों, गुंडों और बदमाशों को धमकी देते हुए कहा कि जनता का शोषण करके गुलछर्रे उड़ाने वालों को मैं नहीं छोडूंगा, इसलिए मिलावटखोरों, गुंडों और बदमाशों को ठिकाने लगाने का कार्य जारी है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)