सीहोर।
समाज निर्माण में टीचर्स का अहम योगदान होता है। टीचर, छात्रों को सही राह दिखाने से लेकर उन्हें सही-गलत में अंतर समझने के लिए तैयार करते हैं। हालांकि, कुछ टीचर ऐसे है जो अपनी हरकतों से गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार तार करने पर भी पीछे नही हटते। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक सरकारी स्कूल के बच्चों को हेडमास्टर द्वारा अश्लील फिल्म दिखाने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने हेडमास्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपी फरार है, लेकिन उसकी तलाश जारी है।पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दरअसल,मामला पांडागांव के प्राथमिक विद्यालय का है। यहां पढ़ने वाली छात्राओं ने अपने परिजनों को बताया कि हेडमास्टर रामभरोसे कक्षा के समय उन्हें अश्लील फिल्में दिखाता है। इसके बाद जब इस पर परिजनों ने हेडमास्टर से बात की तो उसने माफी मांगकर बात टाल दी। छात्राओं के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कई दफा बच्चियों द्वारा शिकायत किए जाने पर उन्होंने हेडमास्टर से इस बारे में बात की। इसके बाद हेडमास्टर ने उनसे माफी मांग ली। छात्राओं के परिजनों ने कहा कि माफी मांगने के बाद उन्होंने उसे माफ भी कर दिया लेकिन कुछ ही दिनों बाद हेडमास्टर ने फिर वही हरकत शुरू कर दी। आखिरकार थककर परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। मामला दर्ज होने के बाद से ही हेडमास्टर फरार है। उसकी तलाश जारी है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।