सीहोर, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है और अनलॉक का सिलसिला जारी है। लेकिन इस बीच तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पहले से इसे लेकर तैयारियां की जा रही है। इसी सिलसिले में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी में कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ करेंगे।
देश के 4 शहरों में झंडा दिवस पर भव्य आयोजन, जबलपुर भी शामिल
कोरोना संक्रमण दर घटने के साथ ही 10 जून से राजधानी भोपाल अनलॉक हो चुकी है। वहीं आज से इंदौर भी खुल रहा है। लेकिन इस बीच सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर ऐहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। आज सीएम शिवराड सिंह चौहान सीहोर जिले के बुधनी में ऑक्सीजन युक्त 300 बेडेड कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ करने जा रहे हैं। इस कोविड केयर सेंटर में अस्पताल जैसी सुविधाएँ होंगी। यहाँ आने वाले कोविड के मरीजों को बेहतर सुविधाएँ मिल सके, इसका खास ध्यान रखा गया है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj शनिवार को सीहोर जिले के बुधनी में भी ऑक्सीजन युक्त 300 बेडेड कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ करेंगे। कोविड केयर सेंटर में अस्पताल जैसी सुविधाएँ होंगी। यहाँ आने वाले कोविड के मरीजों को बेहतर सुविधाएँ मिल सके, इसका खास ध्यान रखा गया है।#MPFightsCorona pic.twitter.com/7iGWy6CsGv
— Jansampark MP (@JansamparkMP) June 11, 2021