दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जारी रहेगा नगर का सर्वांगीण विकास – नपाध्यक्ष कैलाश परमार

Published on -

आष्टा। मोहम्मद सादिक।

नगर में वर्षा जल एवं जलअपशिष्ट ड्रेनेज से व्यवस्थित बहकर मैजर ड्रेन तक जा सकें इसके लिए नगरपालिका परिषद आष्टा द्वारा नागरिकगणों की मांग पर सैकड़ों मीटर नालियों व नालों का निर्माण किया जा चुका है, जिसका लाभ विभिन्न वार्डो में विभिन्न मौहल्लेवासियों को हो रहा है। नगर के और भी कई मौहल्लों में आवश्यकतानुसार निर्माण कार्य जारी है और भविष्य में भी नागरिकगणों की मांगों को देखते हुए नाले व नाली निर्माण कार्य जारी रखा जाएगा। इस आशय के विचार नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने वार्ड क्रमांक 15 स्थित इंदिरा कॉलोनी में 6 लाख 35 हजार रूपये की लागत से बनने वाली नाली निर्माण के भूमिपूजन अवसर पर व्यक्त किए। उक्त नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन नपाध्यक्ष कैलाश परमार व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भगवतसिंह मेवाड़ा, पूर्व पार्षद मखमलसिंह डूमाने द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। नपाध्यक्ष श्री परमार ने बताया कि उक्त नाली का निर्माण राधेश्याम राठौर के मकान से मखमल डूमाने के मकान तक लगभग 6 लाख 35 हजार रूपये की लागत से 250 मीटर लंबी बनेगी, जिससे रहवासियों के घरों से निकलने वाले जल-मल अपशिष्ट की व्यवस्थित निकासी हो सकेगी तथा बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने आगे बताया कि संपूर्ण नगर में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य जारी है। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्य वर्तमान में जारी है और भविष्य में भी कोई कोरकसर बाकी नही रखी जाएगी। इस अवसर पर प्रदीप जैन, राधेश्याम राठौर, मुकेश श्रीवास्तव, आत्माराम महेश्वरी, कुमेर धनगर, सजन सेन, राजेश मेवाड़ा, राकेश श्रीवास्तव, मथुराप्रसाद महेश्वरी, राजेन्द्र राठौर, राजेन्द्र वर्मा, नीलेश महेश्वरी, नर्बतसिंह, पप्पू जायसवाल, अर्जुन मेवाड़ा आदि मौजूद थे।  


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News