आधी रात में बाढ़ से त्राहि त्राहि, सोते रहे जिम्मेदार!

flood-in-sehore

सीहोर। अनुराग शर्मा |सोमवार रात्रि हल्के काले बादल करीब 10 बजे तेजी से बरसने लगे और दो घंटे जारी रही तेज बारिश ने आधी रात को शहर में त्राहि त्राहि मचा दी।कल रात्रि को हुई तेज बारिश के बाद शहर की प्रमुख मेन रोड की सड़क तीन फीट पानी मे डूब गई। मुख्य मार्गों की दुकानों में पानी भराने से करोड़ों का नुकसान हो गया। तो वही कई घरों में बारिश का पानी भरा गया। 

स्थिति यह बनी की शहर के ज्यादातर हिस्से इस बारिश के बाद जलमग्न हो गए और आधी रात लोगों को अपने घरों में जमा पानी निकालने में मशक्कत करना पड़ी।सोमवार को शहर में बाढ़ के हालात निर्मित होने के बाद प्रशासनिक व्यवस्थाओ की पोल भी खुल गई और लोग आक्रोशित नजर आए।बारिश थमने के बाद आधी रात को जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया और आमजन पूरी रात जगकर घरों और दुकानों में जमा पानी को निकालने में मशक्कत करते नजर आए।इन हालातों में आम आदमी जब मुसीबतों से जूझ रहा था ,उस समय जिम्मेदार अपने घरों में दुबके रहे।नगरपालिका अध्यक्ष और विधायक को इन हालातों में सहायता के लिए लोगो ने फोन तो लगाए,लेकिन यह जिम्मेदार मौके पर नही पहुचे।प्रशासनिक तंत्र भी इन हालातों पर कबू पाने में विफल साबित हुआ और प्रशासनिक अधिकारी भी बारिश के बाद उपजे बिगड़े हालातो को देखने रात को सड़कों पर नही निकले।


About Author
Avatar

Mp Breaking News