सीहोर, अनुराग शर्मा। कोतवाली सीहोर में पदस्थ आरक्षक घनश्याम वर्मा की कोरोना के चलते मौत हो गई। सोमवार को सुबह उनको राजकीय सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई। आरक्षक को अंतिम विदाई देने आए सभी अधिकारियों ने पीपीई किट पहनी हुई थी।
दरअसल, आरक्षक घनश्याम वर्मा कर्तव्यरत थे, जिनकी तबीयत खराब होने पर रविवार को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय सीहोर में उन्हें एडमिट कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। वहीं उपचार के दौरान आरक्षक की मृत्यु हो गई थी। बता के मृतक आरक्षक घनश्याम वर्मा ग्राम कोठरी थाना आष्टा जिला सीहोर के निवासी थे। मृतक ने पुलिस सेवा में आरक्षक के पद पर 9 नवंबर 1989 में भर्ती हुए थे तथा इनके द्वारा 31 साल पुलिस विभाग में सेवा की गई थी।
घनश्याम वर्मा के पार्थिव शरीर को आज सोमवार को सुबह 11:00 बजे कोलीपुरा मुक्तिधाम में पूरे राजकीय सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी देकर विदाई दी गई। सभी वरिष्ठ अधिकारी पुलिस के जवानों ने पीपीई किट पहनकर उन्हें विदाई दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान, एडिशनल एसपी समीर यादव, डीएसपी अर्चना अहिर, डीएसपी सोनू परमार, सीएसपी तुषार सिंह और सीहोर कोतवाली प्रभारी ननिल बुधेलिया मौजूद थे।