आष्टा। मोहम्मद सादिक।
बुधवार का दिन किसके लिए शुभ होता है। यह तो आनेवाला समय बताएगा । लेकिन उम्मीदवारो ने जहां मतदाताओ को मना कर आर्शीवाद लेने का प्रयास लगातार किया। वही बुधवार को धार्मिक स्थानो पर पहुच कर आशीर्वाद लिया। काग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह इंजीनियर सुबह शिव मंदिर पहुचे वहां भगवान शिव के चरणो मे नमन करते हुए आरती की व विजयश्री की प्राथना भी की । उसके पश्चात जींद वाली दरगाह भी पहुचे। जहां दरगाह पर चादर चढ़ाई गई। साथ में सफल होने की दुआ की। तत्पश्चात पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान किया। नगर सहित आज जावर सिददीगंज आदि क्षेत्र में आनेवाले गांव में मतदान व समाचार लिखे जाने तक कोई विवाद की स्थिति की खबर नही थी। लेकिन एक व्यक्ति फर्जी मतदान करते हुए पकड़ा गया। हालांकि देर रात तक थाने मे ंमौजुद रहा वही मौके पर से पुलिस ले भी गई लेकिन देर रात तक कोई कार्यवाही नही हुई। एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा का कहना है कि अभी कोई शिकायत नही आई है। इसलिए कार्यवाही शेष है। आष्टा विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदान केंद्र मे छुटपुट घटना छोड़ कोई बड़ा विवाद नही हुआ। चुनाव आयोग और पुलिस ने काफी सक्रियता के साथ चुनाव कराए। सभी प्रत्याशी हर एक पोलिंग पर से आकलन लगाने में जुटे हुए है।