आष्टा। शहरी समृद्धि उत्सव अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से शहरी गरीब व्यक्तियों को (बीपीएल, एपीएल, एवॉयवॉय कार्डधारी एवं शासन की योजनाओं में पंजीकृत व्यक्ति) को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतु 2 लाख रूपये तक की ऋण राशि एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत 50 हजार रूपये तक ऋण राशि हेतु प्रकरण स्वीकृत किए जाना है। इस हेतु नगर में मौजूद सभी हितग्राही नगरपालिका कार्यालय से निःशुल्क फार्म प्राप्त कर सकते है।नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 फरवरी 2019 तक पात्र हितग्राही उक्त फार्म को नपा कार्यालय से प्राप्त कर योजना का लाभ ले सकते है साथ ही फार्म के साथ राशन कार्ड, बीपीएल/एपीएल की फोटोकॉपी, समग्र आईडी, आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, बैंक खाता पासबुक, पेनकार्ड, आय, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, हाथ ठेला, केश शिल्पी, कामकाजी, पथफेरी, असंगठित पंजीयन, अंकसूची, पहचान पत्र, ड्रायविंग लायसेंस आदि दस्तावेजों की फोटोकॉपी फार्म के साथ प्रस्तुत कर उक्त योजना का लाभ उठा सकते है। नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने सभी नागरिकगणों से आग्रह किया है कि इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेकर शहरी समृद्धि उत्सव में अपनी सहभागिता दे।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत 2 लाख रूपये के ऋण का लाभ ले नागरिकगण – कैलाश परमार
Published on -