चुनावी मुद्दों में ‘नर्मदा’, गायब, पुलिस के साये में धड़ल्ले से चल रहा रेत का अवैध परिवहन

illegal-sand-mining-and-transportation-in-sehore

सीहोर| मध्य प्रदेश में विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने नर्मदा नदी से अवैध रेत उत्खनन को लेकर सरकार की जमकर घेराबंदी की, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अवैध उत्खनन का मुद्दा ही खो गया है, वहीं धड़ल्ले से अवैध उत्खनन चल रहा है|  प्रशासन और राजनेताओं की मिलीभगत से सीहोर जिले में धड़ल्ले से खनन का कारोबार चल रहा है। सूत्रों से खबर है यह भी है राजनेताओं और अधिकारियों की खदान मै सेटिंग है, वही नर्मदा नदी का जलस्तर पूरी तरह से गिर गया है |  

दो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, शिवराज सिंह चौहान दोनों ने नर्मदा की परिक्रमा की थी, दोनों नेता खुद को नर्मदा पुत्र कहते है| लेकिन दोनों राजनेताओं ने खनन को लेकर चुप्पी साधी है, लेकिन जब कांग्रेस की सरकार नहीं बनी थी तब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा बुधनी में कांग्रेस ने नर्मदा की पोल खोलो अभियान के तहत बड़ा आयोजन किया गया था| उस दौरान बड़े-बड़े वादे किए गए थे खनन को लेकर लेकिन अब ना ही कांग्रेस के नेता दिखाई दे रहा है और ना ही कोई खनन पर कार्रवाई हो रही|  सीहोर जिले में दो लोकसभा सीट आती है, एक विदिशा और एक भोपाल, दोनों ही हाई प्रोफाइल सीट पर अवैध उत्खनन मुद्दा सबसे बड़ा है, लेकिन चुनाव में यह मुद्दा दिखाई नहीं दे रहा है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News