सीहोर में लॉ कॉलेज को लेकर बोले विधायक सुदेश राय, कहा- जल्द शुरू होगा भवन निर्माण

Gaurav Sharma
Published on -
sudesh-rai-sehore-mla

सीहोर, अनुराग शर्मा। कॉलेज स्तरीय छात्र छात्राओं की समस्याओं के निराकरण के लिए विद्यार्थी हितैशी सीहोर विधायक सुदेश राय सक्रिय रहे है। शेरपुर में 10 एकड़ जमीन विधि कॉलेज के लिए मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग ने आवंटित कर दी है।

अब एलएलबी करने वाले छात्र छात्राओं को जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। लॉ कॉलेज की स्वीकृति में विधायक सुदेश राय की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं है। प्रशासनिक अमले के द्वारा भूमि का सीमांकन किया जा चुका है। शीघ्र हीं लॉ कॉलेज भवन का निर्माण कार्य भी शुरू कराया जाएगा।

ये भी पढ़े- कमलनाथ के खिलाफ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव आयोग से की बड़ी मांग

शासकीय चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में विधि संकाय विषय अचानक बंद किए जाने को लेकर भी विधायक सुदेश राय के द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर नाराजगी प्रकट कर किसी भी स्थिति में कक्षाएं नियमित रूप से संचालित किए जाने का अनुरोध किया था। लेकिन किन्हीं कारणों के चलते विधि संकाय की कक्षाएं बंद कर दी गई थी।

जिले के विधि संकाय के छात्र छात्राओं को जिला मुख्यालय पर लॉ कॉलेज की उत्तम सुविधा प्रदान करने की मंशा से विधायक सुदेश राय लगातार उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के संपर्क मेंं रहे। विधायक सुदेश राय ने मुख्यमंत्री को भी लॉ कॉलेज नहीं होने से जिले के कानून की पढ़ाई करने वाले  विद्यार्थियों को आ रहीं परेशानियों से अवगत कराया था। इस बीच विधायक सुदेश राय को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा अभियान के तहत इस मामले को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

ये भी पढ़े- नरेंद्र तोमर ने कमलनाथ पर किया वार, कहा- नवरात्रि में बहन बेटी नजर आती है आइटम

शासकीय चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विगत वर्ष 2017 से विधि संकाय की कक्षा नहीं लग रही थी। विधि संकाय की पढ़ाई के लिए  मध्यमवर्गीय परिवार के छात्र छात्राएं काफी राशि और समय खर्च कर भोपाल इंदौर  जाना पड़  रहा था। विधायक सुदेश राय ने विधि सकाय की पढ़ाई शुरू  कराने को लेकर कॉलेज प्राचार्य प्राचार्य डॉ सुमन रोहिला सहित बरकतउल्ला यूनिवसिर्टी विधि संकाय विभाग से चर्चा की। जिला मुख्यलाय पर लॉ कॉलेज खोलने में आ रहीं प्रशासनिक एवं विभागीय दिक्कतों को खत्म कराया।

इस उपलब्धी पर कॉलेज प्राचार्य डॉ सुमन रोहिला,डॉ अनिल राजपूत, डॉ महेंद्र अनान्यास, ललता प्रसाद कीर, राधेश्याम राज, डॉ अरूण गौतम, राजीव सिंह, आनंद प्रताप सिंह,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शुभम त्यागी ऋषि सोनी,  हर्षित मेवाड़ा, विशाल यादव, कृपाल दांगी, तुषार सोनी, अनुराग पारे, नयन, हर्मेश, देवेन्द्र, आदि, योगेश, रितिक, अचल, निलेश, विनायक सहित अनेक विद्यार्थियों ने विधायक सुदेश राय का आभार प्रकट किया।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News