सीहोर। विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये जिले की चारों विधानसभाओं में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। सुबह 7 बजे से ही मतदान केन्द्रों पर मतदान करने के लिये लोग जमा होना शुरु हो गए थे। शासन द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े ने सुबह 8 बजे स्थानीय टैगोर स्कूल स्थित मतदान केन्द्र क्र.245 पर पहुंचकर अपना वोट डाला। वोट डालने हेतु उन्हें लगभग 30 मिनिट तक मतदान में लगना पड़ा। सुबह मतदान की गति कुछ धीमी रही किंतु दोपहर से शाम तक काफी तेजी से मतदान हुआ। सीहोर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 75.90, इछावर में लगभग 91, आष्टा में लगभग 82.10 एवं बुधनी में लगभग 82.94 प्रतिशत एवं संपूर्ण जिले में लगभग 82.98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
मतदान के दौरान कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल ने पुलिसबल के साथ सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं मतदाताओं से चर्चा की। कलेक्टर के निर्देश पर अनेक मतदान केन्द्रों के आसपास 100 मीटर के दायरे से बाहर टेबिल कुर्सी लगाकर मतदाता सूचियां लेकर बैठे विभिन्न राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं को वहां से हटवाया एवं उन्हें सख्त चेतावनी दी।