मध्यप्रदेश कांग्रेस आईटी सोशल मीडिया सेल जिलाध्यक्ष बनने पर पुनित तिवारी का स्वागत

Published on -

आष्टा। नपा उपाध्यक्ष खालिद पठान मित्र मंडल द्वारा उनके कार्यालय पर मध्यप्रदेश कांग्रेस आईटी व सोशल मीडिया सेल के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष पुनित तिवारी का स्वागत किया गया उपरोक्त अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे युवा नेता पुनित तिवारी ने अपने स्वागत के पश्चात कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और सरकार की जनहितेशी योजनाओ और कार्या से आम जनता को अवगत कराना और आगामी लोकसभा चुनावो मे कांग्रेस पार्टी को विजय कर राहुल गांधी जी के प्रधानमंत्री बनने तक बिना रूके थके जुट जाना है उपरोक्त अवसर पर नपा उपाध्यक्ष खालिद पठान,पार्षद आतू मौलाना,भाई अमीन शेख,,शोएब पठान, शिराजपठान, हाजीयासीन, अयाज पठान, मोहसीन, हलीम अंसारी, मुबशशीर अली, जाहीद, दानिश, रैहान, हारिश, शादाब, हारून अंसारी ,हाशिमपठान सुभान, इजहार अली आदि युवा कांग्रेसजन शामिल रहे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News