कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के पहले दिन ही लगा भोपाल-इंदौर हाइवे पर 17 किलोमीटर लंबा जाम

Sehore-Kubereshwar Dham Rudraksh Distribution : मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के पास कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव एक बार फिर चर्चा में आ गया है यहाँ रुद्राक्ष महोत्सव शुरू होने से एक दिन पहले ही जुटी भीड़ के आगे प्रशासन की साँसे फूल गई। दरअसल भोपाल इन्दौर राजमार्ग पर स्थित ग्राम हेमा चितावलिया में बने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में गुरुवार से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा और रूद्राक्ष वितरण कार्यक्रम शुरू हो गया है। पहले दिन महोत्सव के शुरू होते ही भोपाल इंदौर हाइवे पर करीबन 17 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस महोत्सव में शामिल होने दूर दूर से लोग पहुंचे है।

कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के पहले दिन ही लगा भोपाल-इंदौर हाइवे पर 17 किलोमीटर लंबा जाम

बुधवार से ही हालात बेकाबू 

हालत यह है  कि महोत्सव के एक दिन पहले यानि कि बुधवार को यहाँ इतनी भीड़ पहुँच गई कि प्रशासन के इंतजाम महोत्सव शुरू होने से पहले ही नाकाफ़ी और असफल साबित हो गया। आलम यह रहा कि एक रुद्राक्ष की चाह लिए पहुंचे लोगों की एक से डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार लगी थी। इस कतार में 2 लाख से ज्यादा लोग लगे हुए थे। वही बड़ी संख्या में बुजुर्ग, महिलायें और बच्चे बीमार हो गए, कुछ यूके पर ही उल्टियाँ करने लगे वही कुछ बेहोश होकर गिर गए। शाम 5 बजे तक यहां के प्राथमिक उपचार केंद्रों में 2 हजार से ज्यादा लोग पहुंच बीमार होकर इलाज कराने पहुंचे। 

कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के पहले दिन ही लगा भोपाल-इंदौर हाइवे पर 17 किलोमीटर लंबा जाम

भोपाल-इंदौर हाइवे पर लगा 17 किलोमीटर लंबा जाम 

इस महोत्सव के लिए 70 एकड़ में पांच स्थानों पर पार्किंग बनाई गई है। उसके बावजूद पार्किंग बुधवार को ही फुल हो गई फिर लोगों ने आसपास के ग्रामीण इलाकों में वाहन खड़े करने शुरू कर दिए, बताया जा रहा है कि गुरुवार को महोत्सव शुरू होने के बाद भोपाल-इंदौर मार्ग पर करीबन 17 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। रुद्राक्ष बांटने वाली समिति से कहा कि एक दिन पहले रुद्राक्ष बांटना शुरू किया तब जाकर भीड़ संभाली जा सकती है। रुद्राक्ष का वितरण तय समय से एक दिन पहले शुरू भी हुआ, लेकिन इतनी भीड़ को संभालने के लिए लगाई गई व्यवस्था नाकाफी दिखी।

कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के पहले दिन ही लगा भोपाल-इंदौर हाइवे पर 17 किलोमीटर लंबा जाम

16 से 22 फरवरी तक होगा रुद्राक्ष वितरण का कार्यक्रम 

दरअसल, सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में आज से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा और रुद्राक्ष वितरण का कार्यक्रम 16 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेंगा, जिसमें करीब 5 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। पिछले साल भी यहाँ इस महोत्सव के दौरान जमकर अव्यवस्था फैली थी, जिसके चलते लोग खासे परेशान हुए थे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News