कार्यालय में ट्रांसफर होकर आए नए EE का हंगामा

Published on -

सीहोर|अनुराग शर्मा|  लोकनिर्माण विभाग के कार्यलय में ट्रांसफर होकर आए नए EE जाहिर मोहम्मद कुरेशी अपनी डियुटी जॉइन करने पहुचे इस दौरान पहले से पदस्थ EE राजेश रैकवार जिनने अभी तक किसी चार्ज नही छोड़ा व अस्वस्थ होने की वजह से अवकाश पर थे के आफिस में ताला लगा देखकर ई ई कुरेशी अपने निचले स्टाफ पर बरस पड़े और ऑफिस का ताला तोड़ने की धमकी देने लगे | जब ये खबर मीडिया के पास पहुची ओर मीडिया कर्मियों का जमवाड़ा ऑफिस के बाहर लगने लगा तो नए आये ई ई ने अपनी बात बदलते हुवे कहा कि मेरे पास तो जॉइनिंग ऑडर है मुझे आज जॉइन करना है पर ऑफिस में ताला लगा है निचला स्टाफ सहयोग नही कर रहा है जब उनसे पूछा कि जॉइन करने की इतनी जल्दी क्यो हो व निचले स्टाफ की शिकायत जिला कलेक्टर ओर आपके वरिष्ठ अधिकारियों से क्यो नही की तो गोलमोल जवाब देते हुवे कहने लगे कि में किसी भी कर्मचारी की नोकरी नही खाना चाहता हु|

दरअसल इस पूरी कवायत के पीछे जो जानकारी निकलकर आ रही है उसमें pwd ठेकेदारों की बड़ी भूमिका है कुछ ठेकेदारों का पेमेंट गुणवत्तापूर्ण नही होने के कारण ई ई राजेश रैकवार ने रोक दिया था अब वही ठेकेदार नए ई ई कुरेशी के साथ मिलकर उन्हें आज ही जॉइन करवाकर अपना रुका पेमेंट निकलाना चाहते है |


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News