सीहोर, अनुराग शर्मा। प्रदेश में आजकल जंगली जानवर अब जंगल से बाहर आकर इंसानों पर हमला कर रहे है ऐसा ही मामला सीहोर से आ रहा है जहाँ तेंदुए ने चाचा भतीजा को घायल कर दिया।
यह भी पढ़े…MP School : कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, 3 स्कूलों को किया गया सील, आदेश जारी
हम आपको बता दें कि ग्राम उलझावन के रहने वाले रिश्ते में चाचा भतीजा जब बमुलिया नदी वाले रास्ते से घर की ओर आ रहे थे तभी घात लगाए जंगली जानवर ने राजा शम्भूनाथ पर अचानक हमला कर दिया जंगली जानवर के हमले से राजा बुरी तरह घयाल हो गया राजा के साथ चल रहे चाचा राहुल नाथ ने हिम्मत कर पत्थर मारकर किसी तरह अपने भतीजे राजा की जंगली जानवर से मुक्त कराया फिर युवक को उसका चाचा जिला अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उसका इलाज जारी है।
यह भी पढ़े…दमोह पुलिस ने पचास लाख की अवैद्य शराब की जब्त
गौरतलब है कि राजा और राहुल दोनों ही पूरे विश्वास के साथ शेर द्वारा हमले की बात कह रहे है वह विभाग की टीम भी अस्पताल पहुच गई है व फोटो के माध्यम से जानवर की पहचान करने पर दोनों ने ही शेर का फोटो पहचाना इधर वन विभग अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नही है अब वन विभाग की टीम घटना स्थल जाकर पंजो के निशान के माध्यम से पुष्टि करने का प्रयास करेगी कि कोन से जानवर ने हमला किया था।