शरबती गेहूं पर भी लॉकडाउन की मार, बंपर उत्पादन लेकिन किसानों को नहीं मिल रही सही कीमत

सीहोर/अनुराग शर्मा

सीहोर (sehore) का फेमस शरबती गेंहू (sharbati wheat) का उत्पादन (production) हर साल की तुलना में इस साल ज्यादा हुआ है, इसके बाद भी उपज की कीमत (price) न मिल पाने के कारण किसान (farmers) परेशान है। अपने बेहतरीन स्वाद (taste) और सोने जैसे रंग ()colour वाले शरबती गेहूं (wheat) को लेकर सीहोर पूरे प्रदेश में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। जिले में उगने वाला शरबती गेहूं पूरे देश (country) में जाना जाता है। इस साल तमाम परेशानियों के बाद भी किसान की मेहनत रंग लाई और हर साल की तुलना में गेहूं का उत्पादन ज्यादा हुआ, फिर भी लॉकडाउन (lockdown) के कारण किसानों को इसकी कीमत नहीं मिल पा रही है, जिससे वह परेशान हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News