सीहोर। अनुराग शर्मा।
मध्य प्रदेश में टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। क्या नेता और क्या प्रजा, दोनों ही टोल टैक्स देने के नाम पर गुंडागर्दी करते दिखाई देते हैं। ऐसा ही मामला सीहोर टोल नाके पर सामने आया है। जहां फंदा निवासी संतोष चौहान ने टोल कर्मचारी के साथ मारपीट की। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। टोल कर्मी ने मुकेश मेवाड़ा ने खजूरी थाने में शिकायत की है।
दरअसल, फरियादी मुकेश मेवाड़ा की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मुकेश ने तहरीर में बताया है कि संतोष चौहान की गाड़ी टोल में पीछे थी। उनकी गाड़ी के आगे पहले से एक कार लगी थी। इस दौरान वह अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर टोल गेट को तोड़ दिया और मेरे कैबिन में अंदर घुस कर मारपीट की। संतोष द्वारा ऐसा आए दिन किया जाता रहा है। यही नहीं उसने मुझे जानसे मारने की धमकी भी दी है।