Earthquake in MP: मध्य प्रदेश के सिवनी में बीते तीन दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है। भूकंप के झटकों से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है गांव के लोग डरे सहमे हुए हैं। एक अक्टूबर की रात 9 बजकर 20 मिनट पर 2.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं 30 सितंबर और 29 सितंबर को आने वाले भूंकप के झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 1.9 और 2.9 दर्ज की गई। बता दें भूकंप का केंद्र बिन्दु चंदौरी कला में पांच किमी. की गहराई में पाया गया है।
स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर प्रशासन से पूछ रहे सवाल
पिछले तीन दिनों से लगातार भूकंप आने से स्थानीय लोग दहशत में है। सोशल मीडिया पर स्थानीय लोगों जिला प्रशासन से सवाल पूछ रहे हैं । फिलहाल जिला प्रशासन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भूकंप की तीव्रता कम होने से जानमाल की हानि नहीं हुई है और जिला प्रशासन भारतीय मौसम विज्ञान के वैज्ञानिकों के संपर्क में लगातार बना हुआ है।
प्रशासन अलर्ट मोड पर
लगातार भूकंप के झटकों को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से स्वास्थय एवं स्थानीय प्रशासन अधिकारी, कर्मचारियों, होमगॉर्डस, एसडीआरएफ को सभी व्यवस्थाएं को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है।
साल 2020 से हर साल आ रहा भूकंप
जिले में साल 2020 से हर साल सितंबर और अक्टूबर महीने में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है। वहीं साल 2020 में 5 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। साल 2021 के सितम्बर महीने में जियोलॉजिक सर्वे ऑफ इण्डिया (GOI) के भूवैज्ञानिक एस एस पठान ने भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे किया। GOI के एडिशनल डायरेक्टर हेमराज सूर्यवंशी ने जिला प्रशासन को रिपोर्ट में बताया था कि सिवनी में भूकंप के झटके पानी के रिसाव से धरती के गर्भ में पहुंच रहे पानी से क्रिया करने के बाद बेसाल्ट व चूना पत्थर की चट्टानों का स्थान बदलना माना जा रहा है। वहीं पानी का रिसाव जिले में बेहिसाब बोरिंग और नलकूप के खनन के कारण हो रहा है।