सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी में मंगलवार सुबह एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। यहां सडक़ किनारे खड़े एक ट्रक में यात्री बस जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि बस में सवार करीब 25 यात्री घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार विजयंत ट्रेवल्स की बस यात्रियों को लेकर रीवा से नागपुर जा रही थी। इस दौरान कुरई थाना क्षेत्र के मोहगांव के पास सडक़ किनारे खड़े एक ट्रक के पीछे बस तेज रफ्तार में जा घुसी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 25 यात्री घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर है। सभी घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुरई थाना प्रभारी जीएस उइके ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हाईवे क्रमांक 7 पर तमिलनाडु से नागपुर जा रहे ट्रक वाहन को ड्राइवर किनारे खड़ा कर रहा था। ट्रक वाहन के इंडिकेटर बंद होने के कारण बस ड्राइवर धोखा खा गया और तेज रफ्तार यात्री बस ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं बस के ट्रक से टकराने के कारण हाइवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने के्रन की मदद से बस को रास्ते से हटा कर रास्ता खुलवाया।