Shahdol News : देश में इन दिनों तेजी से लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहें है। ऐसे ही एक चौंकाने वाला मामला शहडोल जिले से सामने आया है। यहां एक 70 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने 16 साल की किशोरी से दुष्कर्म किया। फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के एक गांव में 70 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने 16 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी किशोरी का पड़ोसी है। किशोरी जब घर में अकेली थी, तब आरोपी ने मौके का फायदा उठाया और किशोरी के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। किशोरी के परिजन जब घर पहुंचे, तब किशोरी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
घटना जानकारी परिजनों को लगते ही किशोरी के साथ परिजन पुलिस के पास पहुंचे और ब्यौहारी थाने में पुलिस से मामले की शिकायत की गई। पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जाँच अधिकारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
शहडोल से राहुल सिंह राणा की रिपोर्ट