शहडोल, अखिलेश मिश्रा। जिले के अल्प प्रवास पर आये मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुम्मकड़, राम खेलावन पटेल द्वारा रविवार को सर्किट हाऊस में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपने व्यक्तव्य में मंत्री पटेल ने कहा कि वर्तमान परिवेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए बहुत सी योजनाओं का क्रियान्वयन राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन के बाद भी कई जातियां ऐसी हैं जिनका नाम केंद्र की सूची में दर्ज नहीं है।
हमारा उद्देश्य है कि हम इन जातियों को पिछड़ी जाति की अनुसूची में शामिल कर प्रमुखता से समाज की मुख्य धारा में शामिल करें, जिससे इन्हें सभी सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सके। अपने संक्षिप्त दौरे में पटेल ने अनूपपुर चुनाव के लिए अपनी जिम्मेदारी को प्रमुखता दी और अपने दौरे का प्रमुख कार्य बताया। विधानसभा उपचुनाव के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा सभी 28 सीटें जीतकर रिकार्ड बनाएगी। पत्रकार वार्ता के दौरान मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, शहडोल भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, नगर अध्यक्ष सूर्यकांत मिश्रा, सोहागपुर मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, रवीन्द्र वर्मा, शोभित वर्मा, अमन शुक्ला, शक्ती सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।