BJP में घमासान, टिकट कटने से नाराज सांसद ने नही डाला वोट

BJP-MP-Gyan-Singh-did-not-vote-shahdol-in-madhypradesh-

शहडोल। सोमवार को मध्यप्रदेश में पहली चरण की वोटिंग सम्पन्न हुई। इस दौरान शहडोल लोकसभा सीट पर कई ग्रामीणों द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया गया। वही वर्तमान सांसद ज्ञान सिंह ने भी अपने मत का इस्तेमाल नही किया। खबर है कि  सोमवार को हुए मतदान में सांसद ज्ञान सिंह ने खुद को घर में कैद कर लिया था और वे पूरा दिन घर से नहीं निकले। वे वोट डालने भी मतदान केंद्र नहीं गए। वही यह बात पार्टी नेताओं तक भी पहुंची है, जिसके बाद से ही बीजेपी में खलबली सी मची हुई है।

दरअसल, टिकट वितरण के बाद से ही बीजेपी में जमकर घमासान मचा हुआ है। टिकट कटने के बाद दावेदारों और वर्तमान सांसदों की नाराजगी सामने आ रही है। हालात यह कि सांसद वोट देने से भी पीछे हट रहे है। यही कारण है कि शहडोल सांसद ने वोट नही दिया और सारा दिन घर में ही आराम करते रहे। इस बार पार्टी ने वर्तमान सांसद ज्ञान सिंह का टिकट काट कर कांग्रेस से हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई हिमाद्री सिंह को शहडोल से प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद से ही ज्ञान सिंह नाराज चल रहे है। बीते दिनों तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया था लेकिन पार्टी नेताओं की समझाइश के बाद अपना इऱादा बदला। लेकिन उनकी नाराजगी कम नही हुई और उन्होंने हिमाद्री के समर्थन में प्रचार प्रसार और वोट की अपील करने से भी इंकार कर दिया था। इसके बाद जब सोमवार को वोटिंग हुई तो उनकी नाराजगी जग जाहिर हो गई। वे मतदान करने ही नही पहुंचे और घर में ही सोते रहे। बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान तक भी यह बात पहुंची है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News