Shahdol News : शहडोल जिले में भारी बारिश के कारण ब्यौहारी क्षेत्र के ग्राम सूखा और कल्हारी के बीच पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। इस पुलिया के टूटने से पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे सूखा, कल्हारी, धंधोकोइ, चरखा, भोलहरा, जमाई और आसपास के आधा सैकड़ा से अधिक गांव प्रभावित हो गए हैं। इस स्थिति से आवागमन में परेशानी आ रही है और स्थानीय निवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
मौके पर पुलिस तैनात
वहीं, सूखा और कल्हारी के बीच पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से लोगों की जान को खतरा उत्पन्न हो गया है। पुलिया के टूटने के कारण पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे क्षेत्र के कई गांव प्रभावित हुए हैं। इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ब्यौहारी पुलिस मौके पर तैनात है। पुलिस ने स्टॉपर लगाकर लोगों के आने-जाने पर रोक लगाई है और उन्हें समझाइश दी जा रही है कि वे इस क्षेत्र में न जाएं।
राहुल सिंह राणा, शहडोल