शहडोल, डेस्क रिपोर्ट। शहडोल (Shahdol) जिले के मेडिकल कॉलेज में शव वाहन की सुविधा न होने से आम जन को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। इस स्थिति में लोग शव अपने वाहन से ही लेकर जाते हैं। कई लोग मजबूरी में दो पहिया वाहन या अन्य साधनों से शव को लेकर जाते हैं। रविवार को भी एक ऐसा मामला सामने आया है। जहाँ मेडिकल कालेज में शव वाहन न मिलने पर दो भाई मोटर साइकिल से 80 किमी दूर मां के शव को ले गए।
यह भी पढ़े…मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के पुलिस पायलेटिंग वाहन ने मारी अधेड़ राहगीर को टक्कर, हुई मौत
आपको बता दें कि शहडोल मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों भाइयों ने शव को कंबल में लपेटा। इसके बाद बाइक पर लकड़ी की पटिया रखी, इससे मां के शव को बांध दिया। और एक भाई ने बाइक चलाई और दूसरे ने पीछे बैठकर शव को पकड़े रखा। जैसे-तैसे दोनों शहडोल से 80 किलोमीटर दूर अनूपपुर जिले के गोड़ारू गांव पहुंचे।
यह भी पढ़े…एक नहीं, दो नहीं.. इस शख्स के पेट में थे ठीक 63 सिक्के!
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोडारू निवासी जयमंत्री यादव को सीने में तकलीफ होने के कारण जिला अस्पताल शहडोल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार न होने के कारण मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद शव वाहन नहीं मिला तो मोटर साइकिल में लकड़ी के पटिया के सहारे मोटर साइकिल से घर तक ले गए।
यह भी पढ़े…World Lung Cancer Day 2022: लक्षण, उपचार और रोकथाम
गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद बेटों ने गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि जिला अस्पताल की नर्सों ने मां की ठीक से देखभाल नहीं की। मौत के बाद शव वाहन मांगा, लेकिन नहीं मिला। प्राइवेट वाहन वालों से बात की तो उन्होंने 5 हजार रुपए मांगे, हमारे पास इतने रुपए नहीं थे। इसलिए 100 रुपए का पटिया खरीदा और शव को बांधकर बाइक से अपने गांव ले गए। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वीडियो ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है।
यह है मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के 18 वर्ष के विकास की शर्मनाक तस्वीर…
यह है प्रदेश का स्वास्थ्य सिस्टम..
शहडोल में एक महिला की मौत के बाद शव वाहन ना मिलने पर , बेटा माँ के शव को 80 किमी दूर पटिये पर बांधकर बाइक से लेकर गया। pic.twitter.com/IRUVdfKEmV
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 1, 2022
यह भी पढ़े…लोकायुक्त ने बिजली कंपनी के इंजीनियर को स्टाफ सहित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
कालेज प्रबंधन के अनुसार मेडिकल कालेज में एम्बुलेंस की सुविधा वर्तमान में नहीं है और न ही शव वाहन है। दो एम्बुलेंस मिली हैं जिनके पंजीयन की प्रक्रिया की जा रही है। इसके बाद ही मरीजों को सुविधा दी जाएगी।