Umaria News : मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जब रेलवे स्टेशन में 11 नवंबर की दरमियानी रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे की पार्किंग का काम देख रहे ठेकेदार के साथ गाड़ी पार्किंग के नाम पर गुंडागर्दी करते हुए मारपीट की गई। जिसे लगभग 1 सप्ताह गुजर जाने के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी पुलिस के पकड़ से अभी भी फरार हैं।
यह पूरा मामला उमरिया रेलवे स्टेशन के पार्किंग का है जहाँ बिलासपुर GM का उमरिया दौरे पर आए हुए थे। इस कारण से पार्किंग को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों ने निर्देश दिए थे। इस कारण ठेकेदार और उनके कर्मचारियों के द्वारा सभी को वहां गाड़ी खड़ी करने से मना किया जा रहा था। तभी कुछ असामाजिक तत्वों की गाड़ी को खड़ी करने से मना किया, तो उन युवकों को यह बात बुरी लग गई। जिसके बाद ठेकेदार के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की गई।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सीसीटीवी में कैद हुई घटना में बदमाश पार्किंग ठेकेदार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस मामले में पुलिस ने एक सप्ताह गुजर जाने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
उमरिया से ब्रजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट