उमरिया रेलवे स्टेशन पर पार्किंग को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने ठेकेदार के साथ की जमकर मारपीट, मामला दर्ज

इस मामले में पुलिस ने एक सप्ताह गुजर जाने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Amit Sengar
Published on -
fir

Umaria News : मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जब रेलवे स्टेशन में 11 नवंबर की दरमियानी रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे की पार्किंग का काम देख रहे ठेकेदार के साथ गाड़ी पार्किंग के नाम पर गुंडागर्दी करते हुए मारपीट की गई। जिसे लगभग 1 सप्ताह गुजर जाने के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी पुलिस के पकड़ से अभी भी फरार हैं।

यह पूरा मामला उमरिया रेलवे स्टेशन के पार्किंग का है जहाँ बिलासपुर GM का उमरिया दौरे पर आए हुए थे। इस कारण से पार्किंग को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों ने निर्देश दिए थे। इस कारण ठेकेदार और उनके कर्मचारियों के द्वारा सभी को वहां गाड़ी खड़ी करने से मना किया जा रहा था। तभी कुछ असामाजिक तत्वों की गाड़ी को खड़ी करने से मना किया, तो उन युवकों को यह बात बुरी लग गई। जिसके बाद ठेकेदार के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की गई।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

सीसीटीवी में कैद हुई घटना में बदमाश पार्किंग ठेकेदार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस मामले में पुलिस ने एक सप्ताह गुजर जाने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
उमरिया से ब्रजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News