Shahdol News : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में हो रही चोरियों को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जहाँ पुलिस ने 8 चोरों को पकड़ा है जिसमें से 6 नाबालिग चोर बताए जा रहे है वहीं उनके कब्जे से 12 बाइक जब्त की है पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
बता दें कि चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि शहर के अलग-अलग स्थानों से हुई बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी अरुण बैगा को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 12 चोरी की बाइक जब्त की है। जब्त की गई बाइक व चोरी का सामना मिलाकर लगभग 14 लाख कीमत बताई जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि बाइक चोर अरुण भी नाबालिग चोरों की मदद से बाइक चोरी करता था अब पुलिस की गिरफ्त में है।
गौरतलब है कि जिले में कुछ दिनों से चोरी की वारदात बढ़ गई थी, जिसके कारण पुलिस ने इन चोरियों की पड़ताल शुरू कर दी। और पता चला कि इन चोरी की घटना को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड रौनक रजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और साथ ही 3 अन्य नाबालिग चोर को शहडोल पुलिस ने पकड़ कार्रवाई की है।