राम कथा सुनने पहुंची महिलाओं के गले से पलक झपकते ही पार कर दी सोने की चेन, पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 13 महिलाओं को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपित महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

Amit Sengar
Published on -
shahdol News

Shahdol News : मध्यप्रदेश के शहडोल पुलिस ने अंतरराज्यीय महिला गिरोह का पर्दाफाश किया है पुलिस ने राम कथा में श्रोताओं की सोने की चेन चोरी करने वाली महिला चोर गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिलाओं के पास से लगभग 10 तोले के आसपास की चोरी की गई सोने की चेन मिली है। इसकी बाजार कीमत 8 लाख बताई जा रही है। पकड़ी गई महिला चोर गिरोह यूपी, बिहार, गाजीपुर और बनारस की रहने वाली है। जो कथावाचक राजन महराज की राम कथा में आए लोगो को टारगेट कर कथा के दौरान उनकी सोने की चेन उड़ाकर फरार हो जाती थी।

बता दें कि जिले के पालीटेक्निक ग्राउंड में 10 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक कथावाचक राजन महराज की राम कथा चल रही थी, जहां आसपास के जिले से भारी संख्या में श्रोता उनकी कथा को सुनने के लिए आते थे, इस दौरान यूपी, बिहार, गाजीपुर और बनारस की रहने वाली अंतरराज्यीय महिला चैन गिरोह की 13 से अधिक महिलाएं चोर भक्त बनकर कथा में शामिल होकर कथा सुनने आई महिला भक्तों को टारगेट कर जब भक्ति में लीन हो जाते थे तभी मौकें का फायदा उठाकर उनकी चेन पार कर देती थी, तभी कोतवाली में लगातार राम कथा से सोने की चैन चोरी होने की शिकायते आने लगी थी, शिकायतों के आधार पुलिस मामलें की जाँच पड़ताल में जुट गई और चैन चोरी करने वाली अंतरराज्यीय महिला चेन गिरोह की 13 सदस्य गिरफ्तार की है

इस प्रकार है आरोपित महिलाओं के नाम

पुलिस ने काजल कुमारी, गौरी कुमारी, करिश्मा, पिंकी देवी, अंजली कुमारी, मंजू कुमारी, पूजा कुमारी, रूनू कुमारी, राधा देवी, मुगुनी देवी, प्रीति, बेबी कुमारी, रिंकू देवी को पकड़ा है।

पुलिस आरोपित महिलाओं से पूछताछ में जुटी

वही इस पूरे मामले में शहडोल एडिशनल एसपी ने बताया कि जिले में आयोजित राम कथा में लोगों की चेन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय महिला चोर गिरोह की 13 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है, पुलिस ने आरोपित महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
शहडोल से राहुल सिंह राणा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News