Fri, Dec 26, 2025

शहडोल : चुनावी ड्यूटी से लौट रहे दो सरकारी शिक्षकों की सड़क दुर्घटना में मौत

Written by:Harpreet Kaur
Published:
शहडोल : चुनावी ड्यूटी से लौट रहे दो सरकारी शिक्षकों की सड़क दुर्घटना में मौत

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सतना के मैहर में चुनाव ड्यूटी से लौटते समय नायब तहसीलदार की मौत के बाद शहडोल के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के करकी गांव के पास भी दुर्घटना में दो सरकारी शिक्षकों की मौत हो गई है। दोनों शिक्षक चुनाव ड्यूटी के बाद मतदान सामग्री जमा कर घर लौट रहे थे, बताया जा रहा है कि  श्रीकांत बहरौलिया उम्र 42 निवासी नौढि़या ब्यौहारी और लक्ष्मीकांत पटेल उम्र 40 निवासी मनटोला ब्यौहारी अपने दो और साथियों के साथ कार क्रमांक एमपी 53 सीए 3843 में बैठकर ब्यौहारी जा रहे थे, तभी जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के करकी के पास शनिवार सुबह तकरीबन 11 बजे उनकी कार पेड़ से टकरा गई जिसके चलते श्रीकांत और लक्ष्‍मीकांत की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें…. Sonam Kapoor प्रेगनेंसी के टाइम खुद को ऐसे रख रही फिट, घर का सादा खाना और जमकर बहा रही पसीना

श्रीकांत और लक्ष्मीकांत के निधन की खबर जैसे ही उनके साथियों और परिजनों को मिली सब हैरान रह गए, बताया जा रहा है कि श्रीकांत और लक्ष्मीकांत बुढ़ार जनपद में मतदान डयूटी करने के बाद स्ट्रांग रूम में सामग्री जमा कराकर अपनी कार से वापस ब्यौहारी लौट रहे थे। दुर्घटना के समय कार में इनके साथी राजकिशोर पटेल और रामसुशील पटेल भी मौजूद थे, यह दोनों भी शिक्षक है, घटना में दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।