Shehdol News: 12 घंटे में 3 और नवजात ने तोड़ा दम, आखिर जिम्मेदार कौन?

मौत

शहडोल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के शहडोल (shehdol) में नवजात बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 3 दिन में 8 बच्चों की मौत के बाद आज फिर तीन नवजात बच्चों की मौत हो गई है। 12 घंटे में 3 बच्चों की मौत से एक बार फिर जिले में हड़कंप की स्थिति मच गई है। बता दें कि 6 दिन के अंदर 11 बच्चों की मौत की खबर सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक शहडोल जिले के कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में पिछले 12 घंटे के अंदर तीन नवजात बच्चों की मौत की खबर सामने आई है। गुरुवार की सुबह गंभीर हालत में एक नवजात को निमोनिया की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं डिंडोरी से 1 माह के नवजात की भी मौत हो गई है। हालांकि डॉक्टरों ने इसका कारण बच्चे का कम वजन होना बताया है। इसके अलावा आज तड़के सुबह शुक्रवार को एक और नवजात ने दम तोड़ दिया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi