प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 15 घायल, 15 को भेजा जेल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। संविदा नियुक्ति (Contract appointment) की मांग को लेकर नीलम पार्क में प्रदर्शन करें 500 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों (Health workers) पर पुलिस (police) ने लाठीचार्ज किया। इसके साथ ही साथ नहीं मानने पर उन्हें पुलिसकर्मी द्वारा जबरन उठाने का प्रयास किया गया है। पुलिस का कहना है कि स्वास्थ्यकर्मियों को सिर्फ 1 दिन प्रदर्शन के लिए अनुमति दी गई थी लेकिन प्रदर्शनकारी उठने को तैयार नहीं थे। जिस कारण ये कारवाई की गई।

दरअसल मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के 500 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी भोपाल (bhopal) के नीलम पार्क में संविदा और परमानेंट नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे उनका आरोप है कि सरकार ने 8 महीने उन से कार्य करवा कर उन्हें नौकरी से निकाल दिया है। वहीं प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि सरकार से सेवा बहाली और नियमितीकरण की मांग को लेकर वह मंत्री प्रभुराम चौधरी (Prabhuram chaudhary) से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन कोई परिणाम सामने नहीं आया।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi