फर्जी आधार कार्ड बनाकर लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, 3 गिरफ्तार

Published on -

भोपाल/शहडोल। 

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में ग्रामीणों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। यहां कुछ युवा ग्राणीणो के फर्जी आधार कार्ड बना कर उन्हें एक फाइनेंस कंपने से कर्ज दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। सोहागपुर थाना पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। 

जिला मुख्यालय से लगे गोरतरा गांव के पांच युवकों द्वारा ग्रामीणों का फर्जी आधार कार्ड बनाकर एक निजी फाइनेंस कंपनी से कर्ज दिलाने के नाम पर उनसे धोखाधड़ी की गयी थी। इसकी जांच के बाद सोहागपुर पुलिस ने तीन युवक लक्ष्मण पनिया, विकास द्विवेदी और शशिकांत राजपूत को कल रात गिरफ्तार कर लिया, जबकि इस मामले के दो आरोपी अभी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।  पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि जांच में एक कियोस्क सेन्टर से 700 फर्जी आधार कार्ड मिले हैं। ये युवक ग्रामीणों को कर्ज दिलाने के नाम पर अंगूठा लगवा लेते थे और फाइनेन्स कंपनी से 25 हजार का कर्ज लेकर ग्रामीणों को 5 हजार दे देते थे, शेष रकम अपने खातों में ट्रान्सफर कर लेते थे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News