किसानों का बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन, समस्या का समाधान नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार का एलान

बिजली की समस्या के कारण किसानों ने शाजापुर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर भरड गांव में बने ग्रिड पहुंचकर बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है।

Shajapur News: मध्य प्रदेश के शाजापुर में बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन का मामला सामने आया है। जहां शाजापुर जिला मुख्यालय से 10 किमी. दूरी पर भरड गांवे में बने बिजली ग्रिड पर कई गांवों के सैकड़ों लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर दिया है है। किसानों की मांग है कि रबी फसल के लिए लगभग 10 घंटे बिजली मुहैया कराई जाए। लेकिन गांव वालों ने शिकायत की है कि 1 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है।

समस्या का समाधान न होने पर चुनाव बहिष्कार का एलान

किसानों ने आंदोलन शुरु कर कहा है कि अगर बिजली की समस्या का जल्द समाधान नहीं होने पर कई गांवों के लोगों द्वारा चुनाव का बहिष्कार कर मतदान नहीं दिया जाएगा। बरड गांव में बने ग्रिड के अधिकारी ने बताया कि रविवार की रात 3 बजे बिजली की तार टूट जाने के बाद किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं इस मामले की जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है।

रविवार की रात से किसानों ने शुरु किया आंदोलन

बता दें किसानों ने रविवार देर रात करीब तीन बजे से ही जिला मुख्यालय में बने ग्रिड पर पहुंचकर बिजली विभाग के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है। किसानों का कहना है कि देर रात जब 3 बजे बिजली का तार टूट जाने पर 1 घंटे मिल रही बिजली की आपूर्ति जब रुक गई तो गांव वालों ने मिलकर आंदोलन करने का निर्णय लिया। किसानों का कहना है कि जब तक बिजली की समस्या सही नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आपको बता दें किसानों ने इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार पर जमकर आरोप लगाए। इसके साथ ही ग्रिड पर ताला भी लगा दिया है।

सात दिन पहले जिला मुख्यालय में दी गई थी अर्जी

गांव वालों ने इस समस्या के समाधान के लिए जिला मुख्यालय में 7 दिन पहले अर्जी दी गई थी। उस समय अधिकारियों द्वारा समस्या का समाधान करके बिजली आपूर्ति की कराई जाएगी। लेकिन उस अर्जी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। किसानों ने कहा कि रबी फसल की बुवाई चल रही है। लेकिन बिजली की समस्या के कारण खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।