रावण की तरह यहां कंस के वंश की निभाई जाती है परंपरा

शाजापुर।

विजयादशमी पर रावण दहन की परंपरा तो पूरे देश में निभाई जाती है, लेकिन मध्य प्रदेश के शाजापुर में कंस के वध की अनूठी परंपरा बरसों से चली आ रही है. कंसदशमी के मौके पर मथुरा के बाद प्रदेश के शाजापुर में ही कंस के वध कि इस अनूठी परम्परा को मनाया जाता है. 265 साल पुरानी इस परम्परा के तहत हर साल दीपावली के 2 दिन बाद शहर के कंस चौराहे पर कंस के आदमकद पुतले को रखा जाता है और इसके ठीक आठ दिन बाद कंस दशमी के दिन पहले शहर में भगवान श्रीकृष्ण,बलराम और उनके साथी धनसुखा-मनसुखा का एक चल समारोह निकाला जाता है. चल समारोह जब शहर के आजाद चौक पंहुचता है तो यहां पर श्रीकृष्ण कि सेना और दानवों के बीच जमकर युद्ध होता है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News