कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आये चीता शौर्य ने तोड़ा दम, अब तक 10 चीतों की हो चुकी मौत

Cheetah Project MP, Namibian cheetah Shaurya dies in Kuno National Park

Cheetah Project MP,  Kuno National Park : चीता प्रोजेक्ट का आज एक बार फिर झटका लगा है, आज मंगलवार को एक और चीते के दम तोड़ दिया, ये चीता 17 सितंबर 2022 को पहली खेप में 8 चीतों के साथ नामीबिया से भारत आया था जिसे पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर अपने हाथ से बाड़े में छोड़ा था और चीता प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी, चीता शौर्य की मौत के साथ अब तक 10 चीतों की मौत हो चुकी है, लगातार हो रही मौतें प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े कर रही हैं ।

आज सुबह अपने बाड़े में अचेत मिला था चीता शौर्य 

प्रोजेक्ट डायरेक्टर की तरफ से जारी प्रेसनोट में कहा गया कि चीता शौर्य आज सुबह करीब 11 बजे ट्रेकिंग टीम को अपने बाड़े में अचेत मिला था, उसे तत्काल इलाज दिया गया, उसे सीपीआर दिया गया, चीता शौर्य ने थोड़ा रिस्पोंस भी दिया लेकिन कॉम्प्लीकेशन्स के कारण वो उबर नहीं पाया और फिर 3:17 बजे उसकी डेथ हो गई।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....