Sheopur News : पुलिस ने अंधे कत्ल का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

Sheopur News : श्योपुर जिले में 14 सितंबर को देहात थाना इलाके के कनापुर गांव में हुए बुजुर्ग महिला के अंधे क़त्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिसका खुलासा एसपी डॉ. राय सिंह नरवरिया ने प्रेस वार्ता बुलाकर किया है।

यह है मामला

बता दें कि 14 सितंबर को रात्रि 9:30 बजे कनापुर गांव में एक बुजुर्ग महिला नन्नी बाई की हत्या होने की फोन पर पुलिस को सूचना मिली थी। इस पर देहात थाना पुलिस के अलावा पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। तब ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि महिला अपने घर पर अकेली रहती थी उसके कोई संतान नहीं थी, जो मृत अवस्था में मिली है। उसके कानों में जो छह सोने की बालियां थी, वह कोई निकाल कर ले गया है कानों से खून आ रहा है। शुरुआत में पुलिस को लगा कि बुजुर्ग महिला की मौत बीमारी के चलते हो गई होगी, इस दौरान किसी ने उसके कानों से सोने की बालियां निकाली होगी। लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जब महिला की मौत की वजह गला दबाने से होना सामने आई तो पुलिस के सामने चुनौती खड़ी हो गई।

पुलिस ने हर पहलू से जांच की, लेकिन कई दिनों तक अपराधी के बारे में कुछ भी पता नहीं लगा। पुलिस के शक के दायरे में महिला के वह रिश्तेदार थे, जिन्होंने सबसे पहले महिला को मृत अवस्था में देखा और लोगों को सूचना दी थी। पुलिस ने उनसे लगातार पूछताछ भी की, लेकिन पुलिस को असली आरोपियों के बारे में फिर भी कोई पता नहीं लग पाया।

Sheopur News : पुलिस ने अंधे कत्ल का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने किया कबूलनामा

पुलिस ने जब उनके सर्राफा कारोबारियों की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो आरोपी की पहचान पुलिस को हो गई। पुलिस ने जब उसकी हिस्ट्री तलाश की तो उसकी पहचान पहले से आपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त रहने वाला कासिम उर्फ सोनू पुत्र जिक्रूल शाह (33) निवासी कनापुर के रूप में हुई, इस पर पुलिस ने अन्य साथ से जुटा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे कड़ी पूछताछ की जिसके बाद आरोपी ने सारे राज उगल दिए, आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने सोने की बालियों के खातिर बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या की थी। आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News