शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। राजस्व आसूचना निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो करोड़ कीमत की 294 किलोग्राम हेरोइन मामले में कोलारस से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस पूरी कार्रवाई से स्थानीय प्रशासन और पुलिस को दूर रखा गया। बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ी गई करीब 2 करोड़ की हेरोइन के मामले में खुफिया निदेशायल को इसके तार शिवपुरी से जुड़े होने का शक था।
महिला चिकित्सक ने पति को दी अनूठी श्रद्धांजलि, जेपी अस्पताल में लगवाया सोलर प्लांट
जानकारी के मुताबिक मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह से 2 करोड़ कीमत की हेरोइन बरामद की गई थी। इसी मामले में डीआरआई की टीम ने कोलारस के एक गोदाम से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मुंबई से हेरोइन बरामद होने के बाद खुफिया निदेशालय को खबर मिली थी जिसके बाद एक विशेष टीम भेजकर शिवपुरी जिले के कोलारस में राई रोड स्थित इस गोदाम पर छापा मारा गया। सूत्रों में मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के आरोपी प्रभजीत का कोलारस में एक गोदाम है जहां बंदरगाह से खेप लाई जानी थी। इस सूचना के बाद डीआरआई की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए यहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।ये दोनों प्रभजीत के साथी हैं और उनके कहने पर मध्यप्रदेश में काम कर रहे थे। इन दोनों पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाया गया है।