खबर का बड़ा असर : प्राथमिक स्कूल पोटा पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षक मनोहर सिंह बुंदेला निलंबित​

Published on -
mp news निलंबित

शिवम पाण्डेय, शिवपुरी।  एक बार फिर हमारी खबर का एक बहुत बड़ा असर हुआ है हमारे द्वारा प्रकाशित खबर के आधार दिखाई गई वीडियों के बाद प्राथमिक विद्यालय पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी ने नशे में धुत्त शिक्षक मनोहर सिंह बुदेंला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एमपी ब्रेकिंग में खबर प्रकाशित होने के तत्काल बाद एसडीएम बृजेंद्र सिंह यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्ताव बना कर उक्त शिक्षक का यह कृत्य शासकीय कार्य में घोर लापरवाही एवं शिक्षा के पवित्र मंदिर में मास मदिरा के सेवन से शिक्षा विभाग की छवि धूमिल होने के साथ – साथ अनुविभाग की भी बदनामी होना बताया था।

यह भी पढ़ें….पुलिस ने तस्करों पर की बड़ी कार्रवाई, 33 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

शिक्षक मनोहर सिंह बुंदेला शासकीय शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने का प्रस्ताव प्रेषित किया था साथ ही जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 17 संध्या सियाराम लोधी ने संपूर्ण घटनाक्रम की शिकायत कलेक्टर सहित जिला शिक्षा अधिकारी से की थी जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि जांच के दौरान जब पूरी जानकारी ली तो सामने आया कि उक्त शिक्षक स्कूल में ही मुर्गा पार्टी कर रहा था। इस दौरान सीएसी करण सिंह बुदेला वहां नही था। इसको लेकर एसडीएम पिछोर ने भी उक्त शिक्षक पर कार्यवाही के लिए लिखा। इसी के चलते आज शिक्षक मनोहर सिंह बुदेला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि खबर का बड़ा असर : प्राथमिक स्कूल पोटा पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षक मनोहर सिंह बुंदेला निलंबित​में उनका मुख्यालय पिछोर बीईओ कार्यालय रहेगा।

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News