शिवपुरी जिले में केवल रविवार को लागू रहेगा कोरोना कर्फ्यू, बाजार रात 10 बजे तक रहेंगे खुले

Published on -

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। शिवपुरी (Shivpuri) में कोरोना वायरस (corona virus) के मामलों में कमी के साथ ही शहर में ढील देना शुरू कर दिया है। शिवपुरी में कोरोना के मामलों में काफी तेजी से कमी आई है। मामले बढ़ने के बाद विभिन्न राज्यों में लगाए गए लॉकडाउन (lockdown) के बाद अब अनलॉक (unlock) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब शिवपुरी जिले में बाजार भी रात्रि 10:00 बजे तक खुलेंगे और रविवार को बंद रहेगा।

यह भी पढ़ें…गुना : शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरोना सक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शनिवार को बंद रहने वाला शिवपुरी का बाजार अब बंद नहीं होगा। लेकिन ग्राहकों के साथ दुकानदारों को कोरोना से बचाव के लिए शिवपुरी जिलाधीश द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) का पालन करना होगा। शिवपुरी में शनिवार-रविवार दूध डेयरी व मेडीकल की दुकानों के अलावा फल व सब्जी को ठेलों पर गली मोहल्लों में जाकर विक्रय करने की अनुमति होती थी। इसके लिए प्रशासन सख्ती भी करती थी। जिसके चलते मार्केट में चोरी-छुपे दुकान खोलकर बिक्री करते थे। लेकिन अब शनिवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा, बल्कि बाजार अन्य दिनों की तरह ही खोला जा सकेगा। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि अब रविवार को बजार बंद रहेगा। तथा दुकानदार अपने प्रतिष्ठान खोल सकते हैं। प्रशासन ने अपील की है यह भी जरूरी है कि सभी मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें एवं शारीरिक दूरी का पालन करें।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News