शिवपुरी, डेस्क रिपोर्ट। ब्राह्मण समाज पर कर विवादों में आये भाजपा नेता प्रीतम लोधी (BJP Leader Pritam Lodhi)के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ब्राह्मण समाज के नेता के आवेदन पर जिले की रन्नौद थाना पुलिस ने प्रीतम लोधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 A और 505 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्रीतम लोधी के बयान से भाजपा प्रदेश नेतृत्व भी नाराज है प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रीतम लोधी को स्पष्टीकरण देने भोपाल तलब किया है।
गौतलब है कि वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की 191वीं जयंती पर शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम खरैह में आयोजित पंच-सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों सहित छात्रों के सम्मान कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रीतम लोधी द्वारा ब्राह्मणों को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी से ब्राह्मण समाज गुस्से में हैं। ग्वालियर चम्बल संभाग का ब्राह्मण समाज इसके खिलाफ लामबंद हो गया है।
ये भी पढ़ें – BJP नेता प्रीतम लोधी के बयान पर बढ़ी सियासी गर्मी, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज से की ये मांग
इसी क्रम में सर्व ब्राह्मण समाज रन्नौद जिला शिवपुरी के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने आज गुरुवार को रन्नौद पुलिस थाने में एक शिकायती आवेदन देकर प्रीतम लोधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने ब्राह्मण समाज के नेता प्रवीण मिश्रा के आवेदन पर भाजपा नेता प्रीतम लोधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 A और 505 के तहत एफआईआर दर्ज (FIR against BJP leader Pritam Lodhi) कर ली।
ये भी पढ़ें – ब्राह्मणों पर अपमानजनक टिप्पणी के बाद बीजेपी नेता प्रीतम लोधी भोपाल तलब
आपको बता दें कि आईपीसी की धारा 153 A उन पर लगाई जाती है जो धर्म, भाषा, नस्ल वगैरह के आधार पर लोगों में नफरत फ़ैलाने की कोशिश करते हैं। इसके तहत 3 साल की कैद या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। ऐसे ही आईपीसी की धारा 505 उन पर लगाई जाती है जो विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या वैमनस्यता भावनाएं पैदा करने के आशय से असत्य कथन, जनश्रुति कहते हैं।
ये भी पढ़ें – बीजेपी नेता प्रीतम लोधी की ब्राह्मणों के आचरण पर आपत्तिजनक टिप्पणी, ब्राह्मण समाज में रोष
गौरतलब है कि कि वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की 191वीं जयंती पर 17 अगस्त को कल शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम खरैह में आयोजित पंच-सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों सहित छात्रों के सम्मान कार्यक्रम में प्रीतम लोधी ने मंच से बोलते हुए ब्राह्मणों पर अमर्यादित बातें की। भाजपा नेता ने कहा कि यदि हमारे लोधी समाज के किसान के यहाँ यदि फसल अच्छी हो गई तो ब्राह्मण वहां आकर डेरा डाल लेगा, क्योंकि वो उस परिवार का जिजमान है, वो कहेगा ” ठाकुर साहब आपकी मूंगफली इतने क्विंटल हुई है भगवान ने दी है, (ये नहीं कहेगा कि किसान ने मेहनत की है), अब तो भागवत बनती है, भागवत करवाओ।
प्रीतम लोधी ने कहा कि पंडित जी ने कह दिया तो व्यक्ति भागवत करवाएगा, अब भागवत में पंडित जी ऊँची जगह पर बैठे हैं और तुम कहाँ बैठोगे? नीचे, वो तुमको साथ आठ घंटे पागल बनाएगा और हम पागल बनते हैं। उसकी बातें सुनते है , पंडित सबसे ज्यादा दान की बातें करता है। वो कहता है तुम जितना दान दोगे भगवान उतना तुमको देगा। प्रीतम सिंह लोधी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि भागवत सुनने जितनी महिलाएं अति हैं वो सब अपने घरों से घी, शक्कर, दूध, गेहूं, चावल चुरा-चुरा कर इन ब्राह्मणों के चरणों में जाकर अर्पित कर देती हैं। अपने बच्चों को नहीं खिलाएंगी लेकिन ब्राह्मण देवता को अर्पण कर देंगी।
भाजपा नेता ने आगे कहा कि नौ दिन तक यह ब्राह्मण पूरे गांव से सामान, दान दक्षिणा समेटकर रफूचक्कर हो जाता है। वो तुमको पागल बना गया और पूरा पैसा ले गया। प्रीतम लोधी ने कहा नौ दिन तक आपको उल्लू बनाने और बातें करने के आपसे 25 से 50 हजार रुपये भी लेता है। वो यहीं नहीं रुके, आगे उन्होंने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ब्राह्मण देख लेता है कि सुंदर महिला कौन से घर की है और माइक से उन्हीं का नाम लेकर कहता है कि शाम का भोजन आपके घर करेंगे। देसी घी का , दूध में पानी नहीं होना चाहिए, वो घर जाकर खाना तो खाता ही है लेकिन उसकी नजर कहीं और होती है।