Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में ठगी का नया मामला सामने आया है। जहां एक ठग ने लोन दिलाने के नाम पर शहर की करीब दर्जन भर महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की है। ठग द्वारा व्यक्तिगत और कॉमर्शियल लोन दिलाने के नाम पर शहर की महिलाओं से 10-10 हजार रूपए लिया गया। लेकिन तीन महीने के बीत जाने के बाद भी लोन को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद महिलाओं ने रविवार को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
फाइल चार्ज के नाम पर वसूले रूपए
लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार हुई न्यू ब्लॉक की रेखा वर्मा और बाबू क्वार्टर की मोनिका नामदेव ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि तीन-चार महीने पहले दीपक सोनी ने आसानी से लोन दिलाने की बात की थी। जिसके बाद दीपक सोनी के द्वारा फाइल चार्ज के नाम पर 10-10 हजार रूपए लिया गया था। उन्होंने आगे बताया कि लोन को लेकर अपनी जान पहचान की अन्य महिलाओं से भी बात की और उन्होंने भी लोन के लिए आवेदन किया था।
तीन महीने बाद भी नहीं हुआ लोन अप्रूव
महिलाओं ने पुलिस को बताया कि तीन महीने के बाद भी लोन अप्रूव नहीं होने पर दीपक सोनी से बात की थी। लेकिन उसने न कोई स्पष्ट जानकारी दी और न ही पैसे वापस दिए। वहीं दीपक सोनी से कोई जवाब न मिलने पर महिलाओं ने पुलिस थाने में शिकायत की।